
सिलीगुड़ी, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर-12 के ऋषि अरविंद रोड स्थित बंद मोबाइल रिपेयरिंग में बुधवार शाम भयावह आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में लाखों रुपये की नुकसान की आशंका जताई गई है।
स्थानीय ने बताया कि शाम छह बजे के करीब अचानक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से धुआं निकलते देखा गया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही दमकल विभाग की दो इंजन मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, सूचना पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस और स्थानीय पार्षद वासुदेव घोष मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग को प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहे है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
