Haryana

हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा स्थगित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार पत्रकारों से बातचीत करते हुए

चंडीगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी कर्मचारी के तौर पर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी-2025) परीक्षा 26 व 27 जुलाई को हाेने के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दी है। अब ये परीक्षाएं 30 व 31 जुलाई को हो सकती है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बुधवार को बताया कि एचटेट परीक्षा व सीईटी-2025 परीक्षा दोनों ही हरियाणा राज्य से संबंधित है। ऐसे में दोनों की एक तारीखें होने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 26 व 27 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दिया है। क्योंकि सीईटी-2025 की परीक्षा में 13 लाख 47 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और इन्हीं परीक्षार्थियों में से एचटेट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी बड़ी संख्या में होंगे। इसी के चलते फिलहाल यह परीक्षा स्थगित की गई है। जिसे सीईटी परीक्षा के अगले दो-चार दिन बाद री-शेड्यूल किया जाएगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने बताया कि एचटेट एग्जाम में इस बार एआई सिस्टम को भी जोड़ा गया है। इस परीक्षा में एआई सिस्टम के आगे परीक्षार्थी जैसे ही आयेगा, उसका सारा डेटा सामने होगा। एआई से ये भी पता चलेगा कि जितने भी परीक्षा में आज तक परीक्षार्थी बैठा था, बेशक वह किसी और नाम से भी परीक्षा दे कर आया होगा तो ये भी जांच में आयेगा। सबसे बड़ी बात तो ये है की अगर वह गलत तरीके से परीक्षा देकर आया है तो इसकी जानकारी भी एआई देगा, जिससे वो फंस जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 4 लाख 5 हजार 377 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। ये परीक्षाएं 26 व 27 जुलाई को तीन अलग-अलग पालियों में आयोजित करवाई जानी थी। यह परीक्षा अब 30 व 31 जुलाई काे आयाेजित की जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top