Assam

शिवसागर में मंत्री रूपेश गोवाला ने की समीक्षा बैठक

शिवसागर (असम), 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम सरकार के श्रम विकास, गृह (कारागार, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा), तथा चाय जनजाति और आदिवासी विकास विभाग के मंत्री रूपेश गोवाला ने शिवसागर ज़िले के ज़िला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।

उन्हेंने ऊपरी असम के विभिन्न चाय बागानों के प्रबंधकों के साथ मुलाकात की और यह समीक्षा की कि चाय बागानों में सरकारी योजनाओं का किस प्रकार क्रियान्वयन हो रहा है, साथ ही बागानों से संबंधित कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की। मंत्री ने कहा कि ऐसे समीक्षा बैठकों के माध्यम से जमीनी स्तर की समस्याओं को समझना अधिक आसान होता है।

वहीं, आज देशभर के विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल के संदर्भ में और श्रम संहिता पर टिप्पणी करते हुए मंत्री गोवाला ने कहा कि यह कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कानून का स्वागत किया जाना चाहिए और यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो समय रहते उसमें संशोधन करने की भी गुंजाइश है।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top