Uttrakhand

खेल मंत्री ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित

खेल मंत्री रेखा आर्या पदक विजेताओं को सम्मानित करती।

देहरादून, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में बीसवीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आइस रिंक के दोबारा शुरू होने के बाद अब आइस गेम्स में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

25 से 30 जून के बीच देहरादून स्थित हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंक में आयोजित की गई 20 वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में देश भर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें उत्तराखंड के स्पीड और फिगर स्केटिंग के 23 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में नाै मेडल हासिल किए।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हाल ही में भारत की जिस महिला आइस हॉकी टीम ने यूएई में कांस्य पदक जीता है, उस टीम को भी रवानगी से एक महीना पहले हिमाद्री आइस रिंक में ही ट्रेनिंग दी गई थी। प्रतिभाशाली स्केटिंग खिलाड़ियों को कम से कम शुल्क के साथ अभ्यास के सुविधा दी जाएगी।

इस अवसर पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली, कोषाध्यक्ष ज्योति गैरोला, तकनीकी सचिव रूपा सिंह, मैनेजर नागेन्द्र सिंह नेगी, यशवंत सिंह और सुखवीर रावत के साथ कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top