Uttrakhand

नैनीताल में जल भराव से निपटने के लिए डीएम ने दिए सफाई अभियान के निर्देश

जिलाधिकारी वंदना सिंह।

नैनीताल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर में लगातार हो रही मानसूनी वर्षा के कारण तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में जलभराव और नालों से झील में कचरा जाने की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका, सिंचाई, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आपात बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने जलभराव की समस्या के तात्कालिक व दीर्घकालिक समाधान के लिए ठोस निर्देश देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया कि सोमवार से प्रत्येक दिन 15 वार्डों में वृहद सफाई अभियान चलाया जाए।

अभियान की निगरानी उप जिलाधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में गठित टीमें करेगी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे। टीम नालों में अतिक्रमण चिह्नित कर ड्रोन व जीपीएस से सर्वेक्षण कर रेड मार्किंग करेगी तथा मौके पर ही चोक नालों को साफ किया जाएगा। अभियान के लिए वार्डवार कैलेंडर और वाट्सएप समूह भी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्षा जल को अवैध रूप से सीवर से जोड़ने वाले भवन स्वामियों व होटल संचालकों के चालान किए जाएं। साथ ही डस्टबिनों से नियमित कूड़ा न उठाने व नालों में कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही हो।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अभियान में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों व पालिका सभासदों सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top