Haryana

हिसार :अधिवक्ता से सवा करोड़ की धोखाधड़ी में महिला सहित दो गिरफ्तार

एडवोकेट राजकुमार वत्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

हिसार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने वकील कालोनी निवासी वरिष्ठ एडवोकेट राजकुमार वत्स के साथ एक करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी का साथ देने वाले 22वें व 23वें आरोपी पश्चिम बंगाल के जिले नोर्थ 24 के गांव बरासत नवोबोली निवासी श्रीबास सरकार व पश्चिम बंगाल के जिला पुर्वा कलकत्ता की कालोनी आनंद पल्ली निवासी पम्पा रॉय को गिरफ्तार किया है‌।थाना साइबर क्राइम में तैनात एएसआई रामबिलास ने बुधवार को बताया कि वकील कालोनी निवासी वरिष्ठ एडवोकेट राजकुमार वत्स के साथ हुई 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में पकड़े गए आरोपियों ने मुख्य आरोपी का साथ दिया था। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।‌ पुलिस इस मामले 21 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top