CRIME

सब्जी लदी पिकअप वैन से 160 कार्टन बियर बरामद,चालक फरार

जब्त शराब

नवादा, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के करीगाँव स्थित टोल प्लाजा के समीप बुधवार को सब्जी लदी पिकअप वैन से रजौली पुलिस ने भारी मात्रा में बीयर बरामद किया ।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सब्जी लदी पिकअप वैन में भारी मात्रा में बीयर का परिवहन किया जा रहा है।

सूचना के आलोक में करीगाँव स्थित टोल प्लाजा के समीप रजौली के तरह से आने वाली वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया । तभी एक पिकअप संख्या बीआर 46 जीए 0288 को जाँच के लिए रूकने का इशारा किया।जिसके बाद पुलिस को देख पिकअप चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक भागने में सफल रहा।जिसके बाद उक्त पिकअप की तलाशी शुरू कर दी। जैसे ही पिकअप वैन में लगे तिरपाल को हटाया तो देखा कि पटल और करेला लदी है ।

जब पिकअप में लदी करेला और पटल को हटाया तो देखा कि भारी मात्रा में बीयर लदी है। जिसके बाद उक्त पिकअप वैन को जप्त कर थाने लाया गया और थाने परिसर में गिनती शुरू किया गया।जिसमें हायवर्ड 5000 कंपनी के 160 कार्टून में रहे 1920 लीटर केन बियर जप्त कर वाहन मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top