Punjab

डयूटी के बाद घर के लिए निकाला पंजाब पुलिसकर्मी लापता

चंडीगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब के मोहाली में तैनात एक पुलिसकर्मी डयूटी के बाद घर जाते समय रास्ते से लापता हो गया। पुलिस ने उसकी

कार लावारिस हालत में बरामद कर ली है, लेकिन कार में खून के निशान मिलने से किसी अनहाेनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले

की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी सतिंदर सिंह मंगलवार की रात मोहाली में अपनी ड्यूटी खत्म कर पटियाला के समाना स्थित अपने घर जा रहा था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। परिवार के मुताबिक, कुछ समय से उसकी ड्यूटी मोहाली में थी। वह एक-दो दिन बाद समाना स्थित अपने घर आता-जाता रहता था। कल रात को उसने नौ बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। साथ ही परिवार को कहा था कि वह जल्दी ही आ रहा है। उसके बाद उसका फोन ऑफ हो गया ओर वह नहीं पहुंचा। सतिंदर सिंह का गायब होना पुलिस के लिए एक पहेली बन गया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं।

बाद में पुलिस को उसकी कार गांव भानरा के पास लावारिस हालत में बरामद कर ली है, कार पर खून के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top