WORLD

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के क्वाडकॉप्टर हमलों में महिला की मौत, तीन घायल

9b27fb45ef34421f1385db2d3ba7c164_1338600121.jpg

इस्लामाबाद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के सर्वाधिक अशांत प्रांतों में शामिल खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में आज आतंकवादियों के दो क्वाडकॉप्टर हमलों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में इस महिला के दो बच्चे भी शामिल हैं।

डॉन के अनुसार, बन्नू जिला पुलिस अधिकारी सलीम अब्बास कुलाची ने इस आतंकी हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला के शव और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा आतंकवादियों ने मेरियन पुलिस स्टेशन पर हमला किया। इससे थाने की छत पर लगे सौर पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। इस थाने में तीसरी बार आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।

क्वाडकॉप्टर एक खास तरह का ड्रोन होता है, जिसमें चार अलग उड़ने के लिए पंख होते हैं, जो रोटर्स कहलाते हैं। इस कारण इन्हें क्वाडरोटर भी कहा जाता है। पिछले साल मार्च में मरदान में ऐसे ही एक आतंकी हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए थे। दो माह बाद मई में उत्तरी वजीरिस्तान जिले की मीर अली तहसील में एक संदिग्ध क्वाडकॉप्टर से गोला-बारूद गिराए जाने से चार बच्चों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए। यह हरकत प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने की थी। टीटीपी के नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top