Uttar Pradesh

प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा से प्रेरणा लें शिक्षक : खंड शिक्षा अधिकारी

विद्यालय का निरीक्षण करते खंड शिक्षा अधिकारी

जालौन, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा का औचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने पाया कि विद्यालय की शैक्षिक और भौतिक परिवेश बहुत बेहतर स्थिति में है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास की सुविधा है, जहां बच्चों को टैबलेट, लैपटॉप और टीवी पर पढ़ाया जाता है। विद्यालय में वी आर बॉक्स का इस्तेमाल करके बच्चों को थ्री डी वीडियो और एनीमेशन दिखाया जाता है। विद्यालय की लाइब्रेरी में बच्चों को बैठने की उत्तम व्यवस्था और अच्छी किताबें हैं। विद्यालय में बच्चों के लिए ब्रेंच, लाइट, पंखा, कूलर, इनवर्टर और आरओ प्लांट जैसी सुविधाएं हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक और स्टाॅफ की प्रशंसा की और कहा कि प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा जैसे विद्यालयों से पूरे प्रदेश के शिक्षकों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत विद्यालय में पौधे का रोपण किया और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण से विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ को प्रोत्साहन मिला है और वे अपने प्रयासों को और भी मजबूत बनाने के लिए प्रेरित हुए हैं।

————–

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top