West Bengal

पूर्व पंचायत सदस्य की तकिये से गला घोंटकर हत्या, पति गिरफ्तार

चंचल थाना

मालद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व तृणमूल पंचायत सदस्य की तकिये से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगा है। पत्नी की हत्या के मामले में चंचल थाना ने आरोपित पति मुस्तफिजुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से चंचल थाना अंतर्गत भगवानपुर ग्राम पंचायत के चरालु गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

बिलकिस की शादी लगभग 20 साल पहले चरालु गांव निवासी मुस्तफिजुर रहमान से हुई थी। उनकी दो बेटियां है। बिलकिस के पिता के परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले बिलकिस को प्रताड़ित कर रहे थे। बिलकिस परिवार को बचाने के लिए चुपचाप सब कुछ सहती रही। कई बार पारिवारिक समझौते भी हुए। आरोप है कि इसी बीच लगभग ढाई साल पहले मुस्तफिजुर का बिलकिस के मामा की बेटी के साथ विवाहेतर संबंध हो गया।

आरोप है कि अपनी साली के साथ विवाहेतर संबंध बनने के बाद वैवाहिक कलह बढ़ गई। बिलकिस पर शारीरिक अत्याचार बढ़ गया। ढाई महीने पहले मुस्तफिजुर काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में गया था। आरोप है कि उस समय मुस्तफिजुर अपनी साली शहनाज को अपने साथ ले गया था। पत्नी होने के बावजूद मुस्तफिजुर ने वहां शहनाज से शादी कर ली। कुछ दिन पहले ही वह काम से काम लौटा था। हालांकि, उसने अपनी दूसरी पत्नी को कहीं और रख दिया था।

परिवार का आरोप है कि मुस्तफिजुर ने सोमवार देर रात तकिये से गला घोंटकर बिलकिस की हत्या कर दी। जिसमें उसके माता-पिता ने भी हत्या में सहयोग किया। मृतका के परिवार वालों को उस रात पता चला कि उनकी बेटी बीमार है। हालांकि, जब वे वहां गए तो उन्होंने पाया कि बेटी बेहोश थी। उसका चेहरा और गला काला पड़ा हुआ था। इसके बाद उसे चंचल सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल भेज दिया गया। आरोपित पति को चंचल थाने की पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को मृतका के पिता ने चंचल थाने में चार लोगों के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। चंचल थाने की पुलिस शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतका के पिता शहाबुद्दीन ने कहा कि मेरे दामाद का विवाहेतर संबंध था। मैंने सुना है कि उसने कुछ दिन पहले उसे बाहर ले जाकर उससे दूसरी शादी कर ली थी। उन्होंने साजिश रचकर मेरी बेटी की हत्या किया है।मृतका की मां नाज़िमा खातून का आरोप है कि वे उसे लंबे समय से उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने आरोपितों को कड़ी सजा की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top