Haryana

सोनीपत: पदक विजेता लव गुलिया का दिल्ली हवाई अड्‌डे पर स्वागत

सोनीपत: पदक विजेता लव गुलिया दिल्ली हवाई अड्‌डे पर पिता रमेश गुलिया माता संदीप रानी, भाई कुश के साथ।

सोनीपत, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा की मिट्टी एक बार फिर पहलवानी

में चमकी है। गन्नौर उपमंडल के गांव पुरखास धीरान निवासी लव गुलिया ने एशियाई चैंपियनशिप

(अंडर-15) में किर्गिस्तान में कांस्य पदक जीतकर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे देश

का नाम रोशन किया है।

लव गुलिया प्रसिद्ध पहलवान और डीएसपी

रमेश गुलिया के सुपुत्र हैं। बुधवार की अलसुबह स्वदेश लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत

किया गया। हरियाणा और दिल्ली से सैकड़ों खेल प्रेमी, परिजन और समर्थक वहां पहुंचे।

ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनके जश्न का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था।

पिता रमेश गुलिया, दादा बलवान गुलिया, माता संदीप रानी और भाई सहित प्रिंस कटवाल, पोनू, कप्तान सिंह, धर्म सिंह और लक्ष्य ने उन्हें कंधों पर उठाकर सम्मानित किया।

लव ने पटियाला में कोच सुभाष से

कुश्ती का प्रशिक्षण लिया है और अपने गांव को नई पहचान दी है। उन्होंने बताया कि उनके

प्रेरणास्त्रोत उनके पिता हैं, जो स्वयं कुश्ती के शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं। लव

का कहना है कि इस बार कांस्य पदक मिला है, लेकिन अगली बार ओलंपिक पदक जीतकर देश को

समर्पित करेंगे। यह जीत सिर्फ लव की नहीं, हर उस युवा की है जो सपने देखता है और मेहनत

से उन्हें सच करता है। गुरुवार को गांव पुरखास में लव का विशाल स्वागत समारोह आयोजित

किया जाएगा। दादा बलवान गुलिया ने बताया कि गांव पुरखास पहलवानों की धरती रही है, जिसने

भारत को अनेक नामी पहलवान दिए हैं। लव की जीत ने एक बार फिर गांव को गौरवान्वित किया

है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top