फरीदाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ने मोहना मार्ग स्थित उदासीन आश्रम को प्रापर्टी ट्रैक्स जमा कराने के लिए नोटिस दिया है। इससे मंदिर संचालन समिति खासी परेशान है। समिति के अनुसार मंदिर किसी व्यक्ति की प्रापर्टी तो नहीं है। इसका टैक्स नहीं बनता। मंदिर संचालन समिति के संचालक राजेंद्र बरेजा का कहना है कि नगर निगम ने एक बार पहले भी प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस दिया था। तब उसने इस नोटिस को अधिकारियों से मिल कर रद करा दिया था। अब एक बार फिर से नोटिस दिया है। नोटिस के ऊपर साबुन कॉलोनी लिखा हुआ है, लेकिन ऑनलाइन पर फोटो मंदिर की लगाई हुई है। नोटिस पर लिखा है कि प्रॉपर्टी टैक्स के एक लाख 36 हजार 618 रुपये 31 मार्च 2024 तक जमा कराने थे। यह राशि निर्धारित समय सीमा पर जमा नहीं कराई गई। अब इस राशि को सरचार्ज के साथ जमा कराना होगा। नोटिस मिलने के बाद सात दिन के अंदर राशि का भुगतान करना होगा। यदि राशि का भुगतान नहीं किया तो संपत्ति की कुर्की, सील व बिक्री की जा सकती है। वहीं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त करण सिंह भगोरिया का कहना है कि वह इस मामले में अधिकारियों से बातचीत करेंगे। मंदिर के नोटिस को निरस्त कर दिया जाएगा। मंदिर पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
