रेवाड़ी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा रेवाड़ी से रींगस के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बुधवार को बताया कि यह ट्रेन कुल आठ ट्रिप में चलेगी। इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई, 12 जुलाई, 18 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 25 जुलाई और 26 जुलाई को यानी कुल 8 ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होकर बड़ी सवेर 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 12 जुलाई, 13 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई, 24 जुलाई, 26 जुलाई व 28 जुलाई को रींगस से दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर शाम 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गौरतलब है कि पूरे देश से खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग जाते हैं। श्रद्धालुओं को रींगस पहुंचने के बाद यहां से 17 किमी की यात्रा करने के बाद खाटू में भी करीब सात किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि रेलवे की ओर से यह स्पेशल रेल सेवा भीड़ प्रबंधन में मददगार साबित होगी।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
