नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाहरी जिले के पश्चिम विहार स्थित एक्शन बालाजी अस्पताल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल में रखरखाव का कार्य कर रहे दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बृजेश (26) और विक्रम (30) के रूप में हुई है। दोनों उप्र के निवासी थे।
मामले की सूचना मिलते ही पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों मजदूर अस्पताल परिसर में स्थित कार्बन फिल्टर की मरम्मत का कार्य कर रहे थे। घटना मंगलवार शाम की है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कार्य के दौरान अचानक दोनों की हालत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
सूचना के बाद मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरी जगह की बारीकी से जांच की गई और साक्ष्य जुटाए गए।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या मरम्मत कार्य के दौरान कोई सुरक्षा उपकरण दिए गए थे या नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
