
नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हथियारों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने वाले एक आरोपित को बाहरी जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तम नगर निवासी डिंपल (19) के रूप में हुइ है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, चोरी की तीन स्कूटी और दो बाइक बरामद की हैं।
जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास और अवैध हथियार का एक मामला दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद दोपहिया वाहन मंगोलपुरी, राजौरी गार्डन, बिंदापुर, पश्चिम विहार और विजय विहार से चोरी किए गए हैं।
बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि उनकी टीम लगातार सोशल मीडिया की देखरेख कर रही थी। इस दौरान टीम को पता चला कि एक युवक लगातार इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर रहा है। पुलिस टीम ने उसकी जानकारी जुटाने की कोशिश की। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद आरोपित की पहचान डिंपल के रूप में हुई।
टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच सोमवार को टीम को सूचना मिली कि आरोपित फूल पार्क ए-ब्लॉक में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर टीम ने मौके पर जाल बिछा और आरोपित दबोच लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
