Bihar

दस सुत्रीय मांगो को लेकरबिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों का धरना

धरना देते बैंक कर्मी

भागलपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । दस सूत्रीय मांगो लेकर बिहार ग्रामीण बैंक एम्पलाई एवं ऑफिसर फेडरेशन की भागलपुर इकाई ने बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया। यह हड़ताल ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किया गया। इस दौरान अपने मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने विरोध जताया।

इस धरना प्रदर्शन में फाइव डे बैंकिंग व्यवस्था लागू करने, आईपीओ प्रस्ताव को वापस लेने एवं कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना था कि लगातार उक्त मांगों के प्रति सरकार और बैंक प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ यह कदम जरूरी हो गया है। इस हड़ताल को सफल बनाने में बिहार ग्रामीण बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष रामअवतार यादव तथा ऑफिसर फेडरेशन के अध्यक्ष तुलसी कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

दोनों नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आगे चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। कार्यक्रम में करीब 100 कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें बैंक के प्रमुख कर्मचारी और अधिकारी आकाश आनंद, रामावतार यादव, राकेश कुमार, जय शेखर, राजीव कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार सहित कई अन्य शामिल थे। सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और सरकार से शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।

प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन की ओर से कहा गया कि ग्रामीण बैंक कर्मचारी देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन उन्हें लंबे समय से वेतन और प्रमोशन में बराबरी का हक नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने अपने-अपने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बैंकों का कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित रहा। फेडरेशन के नेताओं ने अंत में चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आने वाले समय में लंबी हड़ताल और दिल्ली मार्च का रास्ता अपनाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top