
नई दिल्ली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जस्टिस सुधांशु धुलिया की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने कन्हैया लाल हत्या मामले के एक आरोपित मोहम्मद जावेद को तत्काल कोई भी राहत देने से भी इनकार कर दिया।
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ग्रीष्मावकाश के बाद 14 जुलाई से शुरु हो रही है। आप उस समय जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि इस बीच फिल्म को रिलीज किया जाए। ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज किया गया था। याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म में केवल एक पक्ष के हिस्से को ही दिखाया गया है। अगर इस फिल्म को रिलीज किया जाता है, तो इससे निष्पक्ष ट्रायल पर असर पड़ेगा। body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
(Udaipur Kiran) / संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
