
प्रयागराज,09 जुलाई (Udaipur Kiran) । धूमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को को कमरे के अन्दर एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर निवासी शोभित खरे 32 वर्ष पुत्र हर प्रसाद खरे धूमनगंज थाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहता था। जहां उसका शव बुधवार की भोर कमरे के अन्दर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
