
जयपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये संविदा लेखा सहायक के 400 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन के लिए नौ से अट्ठारह जुलाई तक ऑनलाईन संशोधन के लिये अंतिम अवसर दिया गया है । संविदा लेखा सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 16 मई को आयोजित की गयी थी।
बोर्ड सचिव डॉ. बी सी बधाल ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, वैवाहिक स्थिति में निर्धारित 300 रुपये का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। इनके अतिरिक्त शेष अन्य सूचनाओं को परिवर्तित नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त समय सीमा के पश्चात किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस के लिए बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप
