लखनऊ, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान-2025 का शुरुआत की गई। अभियान के तहत सुबह 9 बजे तक प्रदेश में कुल 4,90,04,004 पौध का रोपण किया जा चुका है। हालांकि पौधारोपण महा अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से करेंगे, लेकिन इससे पूर्व आज सुबह से प्रदेश भर के अलग-अलग जगह पर पौधरोपण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय कि उत्तर प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य सभी विभागों के साथ जन सहभागिता से पूरा किया जाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
