दरंग (असम), 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के छह माइल इलाके के एक फ्लैट से खारुपेटिया पुलिस ने बीती रात एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। साइबर अपराधी की पहचान दलगांव के ढेकेरीगांव निवासी साइदुर रहमान के रूप में की गयी है।
उल्लेखनीय है कि खारुपेटिया के जुल्फिकार अली, मंडल हक किनु अली, आरिफुल हुसैन नामक पुलिस कांस्टेबल के एकाउंट को हैक कर, फर्जी एकाउंट बनाकर 15 लाख से अधिक रुपये अपराधी ने बैंक से निकाल लिए हैं। बैंक एकाउंट अपडेट करने के बाद साइदुर रहमान को उनके साथ साइबर अपराध होने की जानकारी सामने आई। घटना के संदर्भ में खारुपेटिया पुलिस थाने में शातिर अपराधी साइदुर के खिलाफ 67/25 नंबर का मामला दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि साइबर अपराध समूह से जुड़े साइदूर रहमान ने गांव के कई लोगों को अपने झांसे में लेते हुए कई बार धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की जमाखोरी की है। शातिर साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के बाद एक घटना के बाद एक और धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। अधिक जानकारी के लिए पुलिस साइदूर से पूछताछ जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
