
एनएचएआई ने कई स्थानों पर लगाए एएनपीआर कैमरे
वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन एनफोर्समेंट सिस्टम से काटे जाएंगे चालान
गुरुग्राम, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब ट्रैफिस पुलिस एआई तकनीक से नजर रखेगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी और ट्रैफिक पुलिस के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से ही ट्रैफिक पर नजर रहेगी। सुरक्षित यातायात की दिशा में सरकार का यह अहम कदम है। माना जा रहा है कि इससे यातायात के नियमों के प्रति भी लोग गंभीर होंगे।
गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे के ट्रैफिक मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से धरातल पर काम करना शुरू किया जा रहा है। कल 10 जुलाई से यह काम शुरू कर दिया जाएगा। एनएच-48 व द्वारका एक्सप्रेस-वे पर मॉडर्न ग्लोबल शटर टेक्नोलॉजी से लैस कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इनके माध्यम से ही यातायात के नियम तोड़ने वालों के साथ साथ किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने वालों पर नजर रखी जाएगी। जो भी नियम तोड़ेगा, उसका स्वतः ही चालान काट जाएगा।
गुरुग्राम के डीसीपी यातायात डॉ. राजेश कुमार मोहन के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। गई है। एनएच-48 पर छह स्थानों एवं द्वारका एक्सप्रेस-वे पर नौ स्थानों पर यह ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से गाड़ी की नंबर प्लेट अपने आप ही स्कैन हो जाएगी। अगर किसी नियम तोड़ा तो चालान काट जाएगा।
इन कैमरों से ओवर स्पीड वाले वाहनों, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, दाेपहिया वाहनों पर तीन सवारी, गलत दिशा में चलने व गलत तरीके से लेन चेंज करने वालों के चालान किए जाएंगे। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया, ई-रिक्शा और ट्रैक्टरों आदि पर पहले से प्रतिबंध है। इंसिडेंट डिटेक्शन एंड एनफोर्समेंट सिस्टम सड़क दुर्घटनाओं और नियम उल्लंघन की घटनाओं को तुरंत रिकॉर्ड करेगा। रियल टाइम इसकी जानकारी कमांड कंट्रोल सेंटर तक पहुंच सकेगी। पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश कुमार मोहन ने वाहन चालकों से कहा है कि वे नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
