
कोलकाता, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत में वियतनाम के राजदूत डॉ गुयेन थान हाइ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नवान्ना में मुलाकात की। इस दौरान वियतनाम और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों ने व्यापक और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संवाद किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उन्हें आगामी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में भाग लेने का आमंत्रण दिया और राज्य सरकार की निवेश-प्रोत्साहक नीतियों को भी साझा किया।
बैठक में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत भी उपस्थित रहे। वियतनामी प्रतिनिधिमंडल में मुम्बई स्थित वियतनाम के कौंसल जनरल ले कुआंग बिएन और दिल्ली स्थित वियतनामी दूतावास के काउंसलर ट्रान थान तुंग भी शामिल थे।
यह बैठक वियतनाम और पश्चिम बंगाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों को तलाशने और आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
