Uttar Pradesh

एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद सुपुर्देखाक किया गया शव

मृतक लड़कों की फाइल फोटो
मृतक लड़कों की फाइल फोटो

जौनपुर 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना अंतर्गत सधनपुर गांव में रविवार को मोहर्रम का ताजिया कर्बला में दफन कर वापस आते समय निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास लटक रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार से ताजिये का एल्यूमीनियम का ढांचा छू जाने से दो युवा ताजिएदेर की मौत से विद्युत विभाग के प्रति आक्रोशित स्वजनों ने शव को सुपुर्देखाक से इन्कार कर दिया। उनकी मांग थी कि बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर हत्या का मुकदमा, दोनों मृतकों के परिवार से एक एक लोगों को सरकारी नौकरी के साथ साथ पचास पचास लाख आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े हुए थे। एसडीएम शाहगंज कुणाल गौरव, सीओ अजीत सिंह चौहान के द्वारा आश्वासन के बाद वे शव को कब्रिस्तान ले गए।

गांव निवासी अब्दुल रसीद का 20 वर्षीय पुत्र अल्तमस और पड़ोसी शहाबुदीन का19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैफ रविवार को ताजिया लेकर कर्बला गये थे। जहां ताजिया ठंडा करने के बाद अवशेष ढांचा वापस लेकर आ रहे थे। अंधेरा होने के चलते उक्त स्थल पर ढांचा मेन लाइन के एक फेस के लटके तार से छू गया। जिसकी चपेट में आकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार पीएम के बाद रात लगभग नौ बजे दोनों शवों को घर लाया गया। जहां दोनों मृतकों के स्वजनों के साथ ग्रामीण, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई, परिवार के एक एक सदस्यों को नौकरी तथा आर्थिक सहायता की मांग को लेकर अड़े रहे। मंगलवार सुबह से थाना प्रभारी मुन्ना राम घुसिया उन्हें समझाते बुझाते रहे। बात न बनने पर उन्होंने सीओ और एसडीएम को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों के समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद दोपहर में शव को कब्रिस्तान ले जाया गया। जहां दोनों शव को सुपुर्दे खाक किया गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top