
नई दिल्ली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुछ ट्रेड यूनियनों के संयुक्त तत्वावधान में 09 जुलाई, बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसकी कोई प्रभावशीलता व्यापार एवं बाजारों पर नहीं होगी। दिल्ली सहित देशभर में सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान कल पूर्ण रूप से खुले रहेंगे।
चांदनी चौक से सांसद तथा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का स्पष्ट रूप से कहना है कि इस तरह के बंद का समर्थन न तो दिल्ली के व्यापारियों ने किया है और न ही देश के। बुधवार को देशभर के बाजारों में व्यापार पूर्व की भांति सामान्य रूप से चलता रहेगा और इस बंद के आह्वान का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि व्यापार और अर्थव्यवस्था को किसी भी प्रकार की बाधा से मुक्त रखना आवश्यक है और व्यापारी समाज इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी को निभाता रहेगा।
——————–
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
