वॉशिंगटन, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका में आए विनाशकारी बाढ़ के बाद ट्रंप प्रशासन की आपात बैठक के दौरान होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपदाओं का प्रबंधन संघीय सरकार नहीं, बल्कि राज्य सरकारें करती हैं।
टेक्सास में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लौटीं नोएम ने कहा, यह अनुभव बहुत भावुक करने वाला था, और साथ ही बेहद त्रासद भी। उन्होंने यह भी कहा, टेक्सास मजबूत है, लेकिन इन आपदाओं को संघीय सरकार नहीं, राज्य संभालते हैं।
भावुक होते हुए नोएम ने कहा, ऐसे दुखद समय में जब अमेरिकी एक-दूसरे की मदद करते हैं, तो यह प्रमाणित करता है कि ईश्वर ने हमें एक-दूसरे की देखभाल करने के लिए बनाया है।
बैठक के दौरान नोएम ने पूर्ववत फेमा (एफईएमए) व्यवस्था में सुधार की ओर इशारा करते हुए कहा, “हम पुरानी व्यवस्था की जटिलताओं को हटा रहे हैं, बिल्कुल वैसा ही जैसा राष्ट्रपति ट्रंप ने फेमा के कामकाज को लेकर अपनी दृष्टि में कहा था।”
बतादें कि ट्रंप ने फेमा को अनावश्यक रूप से धीमा और कागजी कार्रवाई में उलझा हुआ करार देते हुए इसे खत्म करने या उसका पुनर्गठन करने की बात कही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
