Madhya Pradesh

भोपालः स्वच्छता सर्वेक्षण – 2025 को लेकर तैयारियां शुरू, सीईओ ने की समीक्षा

भोपालः स्वच्छता सर्वेक्षण - 2025 के लेकर तैयारियां शुरू, सीईओ ने की समीक्षा

– गांवों के स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धितों को दिए निर्देश

भोपाल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण – 2025 को तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत भोपाल की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में ए.डी.ई.ओ.पी.सीओ. एवं ब्लॉक समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण – 2025 के अंतर्गत निर्धारित बिन्दुओं के तहत गांवों में दृश्य स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सिटीजन फीडबैक, दीवार लेखन के माध्यम से जागरूकता गतिविधियों का आयोजन एवं कचरा गाड़ी का निरन्तर संचालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

इस सम्बन्ध में समस्त ए.डी.ई.ओ., पी.सी.ओ. को उनके क्लस्टर की पंचायतों में मैदानी स्तर पर उपस्थित रहते हुए निगरानी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। सर्वेक्षण अंतर्गत गांवो में सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता, सेग्रीग्रेशन शेड का संचालन,शासकीय संस्थाओं में शौचालय की क्रियाशीलता के साथ-साथ नाडेप की साफ- सफाई, सोक पिट, लीच पिट एवं नालो एवं सिल्ट चैम्बरों की साफ-सफाई के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाना है। जिला एवं जनपद स्तर के अमले को इस सम्बन्ध में आवश्यक रूप से निरन्तर मॉनीटरिंग किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

बैठक में कार्यपालन यंत्री जीतेन्द्र अहिरवार, जनपद पंचायत फंदा सीईओ शिवानी मिश्रा, बैरसिया सीईओ देवेश सराठे सहित समस्त ए.डी.ई.ओ., पी.सी.ओ. एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।

ई-केवायसी कार्य को 10 दिन में पूर्ण करने के निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ई-केवायसी कार्य की भी समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सीईओ इला तिवारी ने जिन पंचायतों में ई-केवायसी के प्रकरण अधिक लंबित है, उन्हें 10 दिवस में प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 10 दिवस में कार्य पूर्ण नही करने वाले ए.डी.ई.ओ./पी.सी.ओ. के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top