Madhya Pradesh

ऑनलाइन गेम में उज्जैन के युवक ने तीन साथियों के साथ जीते सवा करोड़

ऑनलाइन गेम में उज्जैन के युवक ने तीन साथियों के साथ जीते सवा करोड़

उज्जैन,8 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑन लाइन गेम में उज्जैन के एक युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ टीम बनाकर एक करोड़ 25 लाख रुपये का इनाम जीता है। इनाम की राशि 90 दिन के भीतर इनके बैंक खातों में पहुंच जाएगी।

युवक आर्यन चौहान ने अपनी टीम में देवास,सूरत ओर रांची के खिलाडिय़ों को शामिल किया। ये लिकी बीजीएमआई(बैटल ग्राउण्ड मोबाइल इण्डिया) प्रो-सिरिज 2025 के फायनल राउण्ड में गए और जीतकर लौटे। आर्यन के अनुसार प्रतियोगिता का ग्राण्ड फिनाले 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली के याशोभूमि सेंटर पर हुआ था। अब उनकी टीम सऊदी अरब में होने वाली अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। यदि वहां जीते तो इनाम में 605 करोड़ रुपये मिलेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top