
गुमला, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर राज्य के मंत्री हफीजुल हसन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री हफीजुल हसन की पिछले दिनों गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई थी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में इसकी तस्वीर भी शेयर की है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। मरांग बुरु आपको शीघ्र स्वस्थ करें, यही कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि सफल हार्ट सर्जरी होने के बाद मंत्री हफीजुल हसन यहां चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
