HEADLINES

यमन में भारतीय नर्स को फांसी की सजा, सरकार ने कहा- हर संभव मदद जारी

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.।) यमन में एक स्थानीय नागरिक की हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दिए जाने की खबर आने के बाद सरकार ने आज कहा कि वह इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

केरल की 37 वर्षीय नर्स को जून 2018 में एक यमनी नागरिक की हत्या करने का दोषी पाया गया था और स्थानीय अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी।

सूत्रों ने कहा, सुश्री निमिषा प्रिया को जून 2018 में यमन में हत्या के अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था और स्थानीय अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी। तब से हम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हम स्थानीय अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के नियमित संपर्क में रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान करते रहे हैं। हम इस मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

इस बीच निमिषा के परिवार ने कहा है कि उन्हें यमन या भारत सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक सूचना या जानकारी नहीं मिली है। केवल समाचार रिपोर्टों के माध्यम से इसके बारे में पता चला है कि निमिषा को मृत्यु दंड दिया जाना है।

(Udaipur Kiran) / सचिन बुधौलिया

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top