Jharkhand

जाजोदिया हत्याकांड पर नाराज मंच ने एसपी से की कडी कार्रवाई की मांग

ज्ञापन सौंपते सदस्य

रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गुमला में हुए विनोद जाजोदिया की हत्या को लेकर एसपी से मंगलवार को मिला।

मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से अपराधियों के खिलाफ स्पीड ट्रायल के तहत कठोर सजा दिलाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि पूरा मारवाड़ी समाज उनके साथ खड़ा है। मंच ने समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध नियंत्रण के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग भी रखी।

वहीं एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, मंडलिया उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास झांझरिया, संयुक्त मंत्री विकास अग्रवाल, जनसंपर्क प्रमुख अमित शर्मा सहित अन्‍य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top