Uttar Pradesh

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडाेजर, खाली कराई गई 78 बीघा जमीन

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलते हुए पीडीए की जेसीबी का छाया चित्र
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलते हुए पीडीए की जेसीबी का छाया चित्र

प्रयागराज,08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भू माफियाओं एवं अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पीडीए के जोन 5 उप जोन 5 बी के झूंसी क्षेत्र में की गई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी लगाकर जमींदोज करते हुए 78 बीघा जमीन खाली कराया गया। यह जानकारी जोन 5 के जोनल अधिकारी श्याम कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में आने वाले अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ पीडीए उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा के निर्देश पर लगातर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत मंगलवार को झूंसी के कनिहार चकचुरावन गांव में प्रदीप यादव व संजय पाल समेत अन्य लोगों ने लगभग 10 बीघे में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह झूंसी के ही हेतापट्टी रोड किनारे दक्षिण भट्ठे के पास लगभग 15 बीघा जमीन पर आलोक मिश्रा व अन्य लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

इसी तरह झूंसी के कमल्दीपुर गांव के दक्षिण लगभग 5 बीघा जमीन में डब्बू यादव व उनके साथियों के द्वारा अवैध प्लाटिंग की गई थी। जिसे मंगलवार को ध्वस्त करा दिया गया। इसी गांव में बब्बे मिश्र व पिंटू मिश्रा एवं उसके अन्य साथी हेतापुर रोड के किनारे लगभग 10 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को जमींदोज कर दिया गया। झूंसी के ही हेतापुर मार्ग के दक्षिण लगभग 3 बीघा जमीन पर गुलशन यादव व उसके साथी अवैध प्लाटिंग कर रहे थे, जिसे जमींदोज किया गया। कनिहार गांव में बगीचे के पास अवैध रूप से लगभग 8 बीघा जमीन पर अवैध रूप से आलोक मिश्रा, मुसई महराज उर्फ संजय साहू,आशीष कुमार ने प्लाटिंग कर रहे थे। यहां भी जेसीबी लगाकर प्लांटिंग को ध्वस्त कराया गया। हेतापुर मार्ग के किनारे ही लगभग 15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से नितिन दुबे, सुरेश पाल,दाऊ दुबे व अन्य लोग प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराया गया।

इसी कड़ी में झूंसी में लीलापुर रोड से दक्षिण चुम्बक फैक्ट्री के बीच लगभग 12 बीघा जमीन पर अवैध रूप से सुनील गुप्ता एवं तहजीव व अन्य लोग प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे पीडीए की प्रवर्तन टीम ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया गया।

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पीडीए की प्रवर्तन टीम,अवर अभियन्ता, सुपरवाईजर, झूंसी थाने की पुलिस टीम मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top