
– वन विभाग ने दोनों मगरमच्छ को नदी में छोड़ा
मुरैना, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरसात होने के साथ ही नदी तालाबों से मगरमच्छ के निकलने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है। पिछले एक पखबाड़े में ही मगरमच्छ के गांव में आने की दो घटनाऐं हो चुकी हैं। आज भी सरायछौला थाना क्षेत्र के जारह गांव एवं कैलारस क्षेत्र के खेड़ाकलां गांव में मगरमच्छ निकल आए। सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मगरमच्छों को पकडक़र उन्हें नदी में छोड़ा। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छों के निकलने से लोगों में भय है। उन्हें चिंता है कि कहीं मगर उनके बच्चों या किसी ग्रामीण को अपना निवाला ना बना ले।
सरायछौला थाना क्षेत्र के जारह गांव में स्थित तालाब से मगरमच्छ निकलकर बस्ती की तरफ आ गया। जब ग्रामीणों ने मगर को देखा तो उनमें भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी। जिसके चलते देवरी घडिय़ाल केन्द्र से एक टीम जारह गांव में पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद इस मगर को राजघाट पुल पर ले जाया गया, जहां से उसे चंबल नदी में छोड़ दिया गया।
मगरमच्छ निकलने की दूसरी घटना कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत खेड़ाकला में हुई। मंगलवार की दोपहर के समय करीब 1 बजे सरपंच रामस्वरूप धाकड़ के खेत में ग्रामीणों को एक मगरमच्छ दिखा। इसकी सूचना ग्रामवासियों ने सरपंच को दी। उधर ग्रामीणों में दहशत का वातावरण पैदा हो गया। सूचना पर सरपंच अपने खेत पर पहुंचा और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। उधर खेत में मगरमच्छ आने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे देखने पहुंच गए। देवरी घडिय़ाल केन्द्र से वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और मगर को रेस्क्यू कर अपने साथ लाई।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
