
ग्वालियर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले तीन दिन से बादल थमे हुए हैं और धूप निकल रही है। जिससे उमस भरी गर्मी शहरवासियों का पसीना छुड़ा रही है। ऐसे में मौसम विभाग से राहत की खबर आई है। बुधवार से तीन दिन रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि 11 जुलाई को ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ग्वालियर शहर में पांच जुलाई की रात में हुई हल्की बारिश के बाद से ही बादल थमे हुए हैं। बादल बिखरे होने की वजह से धूप काफी तेज हो गई है। जिससे तापमान बढऩे के साथ वातावरण में उमस भी बढ़ गई है। ऐसे में दिन के साथ-साथ रात में भी उमस पूर्ण गर्मी से राहत नहीं है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है।
मौसम विभाग के अनुसार इस समय गंगीय पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम-उत्तर की ओर आगे बढ़ेगा। इसके अलावा गुजरात के दक्षिण भाग में एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। एक द्रोणिका लाइन इन दोनों मौसम प्रणालियों को आपस में जोड़ रही है। इन मौसम प्रणालियों से ग्वालियर एवं चंबल संभाग में नौ एवं दस जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम एवं कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है जबकि 11 जुलाई शुक्रवार को ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
