CRIME

मिर्जामुराद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर हथौड़ा से प्रहार कर मार डाला,गिरफ्तार

वाराणसी,08 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अ​मिनी गांव में मंगलवार को बडे भाई ने छोटे भाई की पत्नी (भयो) के सिर पर हथौड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार अमिनी गांव निवासी हूबलाल प्रजापति पेशे से राजमिस्त्री का काम करते है। आज सुबह हूबलाल अपने घर के टूटे प्लास्टर को सीमेंट बालू लगाकर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान सीमेंट बालू का मसाला खत्म होने पर उन्होंने अपने बड़े भाई उदयनाथ प्रजापति को आवाज दी। भाई की आवाज सुन कर भी अनसुना करने पर हूबलाल की पत्नी अनिता प्रजापति (32 वर्ष)ने उदयनाथ के पास जाकर कहा कि भाई को प्लास्टर करने के लिए सीमेंट बालू का मसाला बनाकर उसके पास पहुंचा दे। इतना सुनते ही उदयनाथ प्रजापति गुस्से में आगबबूला होकर अनिता को गाली देने लगा। इस पर अनिता ने भी उसे फटकारा तो नाराज उदय ने पास रखा हथौड़ा उठाकर अनिता के सिर पर प्रहार कर दिया। तीन चार बार सिर पर हथौड़ा लगने से गंभीर रूप से घायल अनिता चीखते हुए गिर पड़ी। आवाज सुनकर हूबलाल और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो अनिता का हाल देख सन्न रह गए। हूबलाल पड़ासियों की मदद से घायल पत्नी को लेकर मिर्जामुराद स्थित अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्रारम्भिक उपचार के बाद हालात गंभीर देख बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान अनिता ने दम तोड़ दिया। उधर ,अनिता के मायके से भी परिजन अमिनी गांव पहुंचे तो बेटी की मौत की जानकारी पाते ही जेठ उदयनाथ के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

घटना की जानकारी पाकर एसीपी राजातालाब और थाना प्रभारी मिर्जामुराद मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने छानबीन और पूछताछ के बाद मौके से हथौड़ा बरामद कर आरोपी उदयनाथ को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी राजातालाब ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाही की जा रही हैं । उधर,गांव में चर्चा रही कि आरोपी उदय की मानसिक स्थिति ठीक नही है। इसी के चलते उसने छोटी सी बात पर अपने भाई की पत्नी को मार डाला।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top