Uttar Pradesh

टीएसएच के यशार्थ लगाएंगे नेशनल पदक पर निशाना, 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

टी एस एच के यशार्थ  का फोटो

कानपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । यशार्थ एक समर्पित और अनुशासित खिलाड़ी हैं। उनमें अपार क्षमता है और हमें पूरा विश्वास है कि वे एनएससीसी में दमदार प्रदर्शन करेंगे। द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) ने बीते वर्षों में कई उभरते खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक मजबूती देने के लिए विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए हैं। यह बातें मंगलवार को वीरेंद्र स्वरूप पार्क स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के कोच रोहित यादव ने होनहार स्टूडेंट निशानेबाज यशार्थ विक्रम की 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (एनएससीसी) के लिए क्वालीफाई पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कही।

टीएसएच कोच रोहित यादव (द स्पोर्ट्स हब) के होनहार निशानेबाज यशार्थ विक्रम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (एनएससीसी) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप आगामी दिसंबर माह में आयोजित होगी।

यशार्थ ने हाल ही में आयोजित ओपन चैंपियनशिप (0135 इंडिया ओपन कॉम्पटीशन एनआर इवेंट) में बेहतरीन निशाना साधते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। यह प्रतियोगिता एक जुलाई से 10 जुलाई तक देहरादून में आयोजित की जा रही है। उनकी इस सफलता में टीएसएच के उन्नत प्रशिक्षण और कोच रोहित यादव के मार्गदर्शन की मुख्य भूमिका रही।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top