
लखनऊ, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के एक दल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनसे आत्मीय संवाद किया तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं की महत्ता और उनकी पारदर्शी कार्यशैली पर प्रकाश डाला।
सतीश महाना ने कहा कि युवा पीढ़ी को लोकतंत्र की जड़ों से जुड़ने और इसकी प्रक्रियाओं को समझने के लिए ऐसे शैक्षिक भ्रमण अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे संविधान के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे के अलावा भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के पदाधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य तथा विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
