Uttar Pradesh

(अपडेट) कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: मनोज सिंह

शिव मंदिर में जलाभिषेक करते मुख्य सचिव और डीजीपी

– सम्पूर्ण कांवड यात्रा की रहेगी सघन सुरक्षा: डीजीपी

मेरठ, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी राजीव कृष्ण ने सोमवार को कांवड यात्रा को लेकर मंडलायुक्त सभागार में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ, मुरादाबाद मंडल एवं उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान राज्यो के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। कांवड से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वर्चुअल माध्यम से जुड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के अधिकारियों ने कांवड यात्रा कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में पीपीटी के माध्यम से कांवड यात्रा के संबंध में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव व डीजीपी के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया।

मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड यात्रा का सकुशल संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंडलों के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कांवड यात्रा को भव्य रूप से सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कावड़ियों को मूलभूत सुविधाएं यथा-पीने का पानी, खानपान, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे इसका ध्यान रखा जाए।

सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नहर का पानी संतुलित हो इसका विशेष ध्यान रखे। नहर पटरी की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया जाए, कहीं पर भी कांवड मार्ग क्षतिग्रस्त न रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के अधिकारी को कांवड मार्ग पर पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को कांवड मार्ग पर विद्युत तार एवं खंभों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि उससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। बिजली के पोल पूरी तरह से पालिथीन से तथा ट्रांसफार्मर बैरिकेडिंग से कवर हो। होटलों, ढाबों तथा शिविर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का प्रबंध किया जाए ताकि फूड प्वाइजनिंग जैसी घटनाएं न हो। शिविरो में बाहरी व्यक्ति न घुसे इसका ध्यान रखे। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपनी डयूटी पर तैनात रहे। डीजे कांवड की ऊंचाई के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां से डीजे कांवड शुरू होती है वहां के अधिकारी तथा कांवड समिति की बैठक कर लें तथा पहले ही चेकपोस्ट पर देख लिया जाए। डीजे कांवड पर फूहड़ व अश्लील गाने न बजाये जाये। । उन्होंने कहा कि कांवड मार्ग पर कावड़ियों को हेल्थ चैकअप किया जाये। सभी कांवड यात्री अपना पहचान पत्र अपने साथ लेकर चले जो उसी की पहचान के काम आयेगा। रेल की छत पर कावड़िए यात्रा न करें इसका प्रबंध किया जाये, प्लेटफार्म पर कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भीड प्रबंधन के इंतजाम किये जाये।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दो दिवस के अंदर समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी से अवगत करा दिया जाये। डीजे कांवड के कंपटीशन पर रोक लगाने की कार्यवाही की जाये। रूट डाइवर्जन के लेकर स्थानीय लोगों को जानकारी होनी चाहिए। वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। कोई भी घटना होने पर त्वरित कार्यवाही की जाये।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के पड़ोसी राज्यों से समन्वय बनाते हुये कार्यवाही की जाये व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाये। भ्रामक फैलने वाली सूचनाओं के रोक के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा आमजन को जागरूक किया जाये। आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखे तथा कोई भी मामला संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

मंडलायुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने कावड़ की तैयारियों से अवगत कराते हुये बताया कि मंडल के सभी जनपदों में कांवड मार्ग में पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है। बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए जनपद में रोड मैप तैयार किया गया है। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था, कांवड मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, गोताखोर की व्यवस्था, नहरों के किनारे सुरक्षात्मक रस्से, बैरिकेडिंग, शिविर के निकट पानी का टैंकर, शौचालय, महिला व पुरूष कावड़ियों के लिए अलग-अलग स्नानघर की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top