
पानीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नोहरा रेलवे फाटक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़ कर फ़रार हो गया। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस चौकी थर्मल कॉलोनी को दी।
सूचना मिलने पर एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। वह गांव गढ़ी सिकंदरपुर का रहने वाला था। जो पेशे से मिट्टी ठेकेदार था। वह तीन बच्चों का पिता था। वह अपने काम से सुबह घर से निकला था लेकिन साथ में महिला कौन थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । पुलिस ने हादसे की सूचना दोपहर बाद परिजनों को दी । पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों से उसकी पहचान की। थाना मतलौड़ा प्रभारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर कर महिला की पहचान व ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
