Uttrakhand

प्रमुख सचिव ऊर्जा की फर्जी प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे

मीनाक्षी सुंदरम।

देहरादून, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास एवं नियोजन आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उनकी फोटो लगाकर पैसे मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वाट्सप नंबर 84 812986500 की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर कई व्यक्तियों व अधिकारियों से अनावश्यक रूप से पैसों की डिमांड की जा रही है। गूगल पे नंबर 8974517706 पर यह मांग की जा रही है। उन्होंने इसकी स्क्री शॉट की फोटोकॉपी संलग्न कर इस प्रकार के कृत्य को उनकी छवि खराब करने की प्रबल चेष्टा बतायी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि पूर्व में भी उनके नाम से इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों से अनावश्यक मांग की गयी, जिसकी शिकायत भी उन्होंने दर्ज की।

प्रमुख सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि इस कृत्य में संलग्न अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कि भविष्य में उनके अथवा अन्य किसी अधिकारी के साथ इस तरह के कृत्य की पुनारावृत्ति न हो।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top