

डूंगरपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता के नेतृत्व में गठित एक विशेष दल ने मंगलवार को साबला गांव में विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में चार गोदाम सील किए गए और कई चालान भी काटे गए।
टीम ने सर्वप्रथम महावीर ट्रेडिंग कंपनी, साबला का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के दौरान संदिग्ध घी, तेल में मिलावट पाए जाने पर कंपनी के दो गोदामों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इसी क्रम में, दल ने विजवामाता रोड पर स्थित एक परिसर में भी गहनता से कार्रवाई की। यहां मौजूद विभिन्न गोदामों की सघनता से जांच की गई, जिसमें एक और गोदाम को सील कर दिया गया।
आगे बढ़ते हुए, टीम ने कमल किराणा स्टोर पर भी कार्रवाई की। यहां स्थित घी के गोदाम को सील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान, कमल किराणा स्टोर पर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नियम विरुद्ध तंबाकू उत्पाद बेचते हुए पाया गया, जिस पर कोटपा अधिनियम-2005 के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए दुकानदार का चालान काटा गया।
इसके पश्चात, टीम ने प्रद्युम्न जैन के किराणा व्यवसाय के गोदाम की भी सघनता से जांच की। प्रारंभिक जांच में यहां घी जैसी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली, लेकिन तंबाकू अधिनियम के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई की गई। वहीं, दूसरी कोठारी छगनलाल ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध घी सैम्पल लेने के कार्य के लिए रखे घी को सीज किया।
टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिष्ठानों से तेल और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद, यदि सैंपल अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
