BUSINESS

पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के बाद फिर होगा औद्योगिक सम्मेलन, राज्य सरकार ने की घोषणा

औद्योगिक सम्मेलन -File photo

कोलकाता, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में पश्चिम बंगाल सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रमुख आर्थिक सलाहकार अमित मित्रा ने मंगलवार को घोषणा की कि दुर्गापूजा के बाद राज्य में एक नया औद्योगिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

अमित मित्रा ने बताया कि बीते तीन महीनों में राज्य स्तरीय ‘सिनर्जी समिति’ की बैठकों में कुल 3165 औद्योगिक परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। इनमें रियल एस्टेट, सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन सहित कई क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं। हालांकि अब तक इन परियोजनाओं में संभावित कुल निवेश का आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन संख्या के लिहाज से इसे उल्लेखनीय उपलब्धि माना जा रहा है।

मित्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई है जिनमें विकास की संभावना अधिक हो, रोजगार का सृजन हो सके, निर्यात को बढ़ावा मिले और राज्य की भौगोलिक या प्राकृतिक विशेषताएं उपयोगी साबित हों।

राज्य सरकार ने कुछ खास उद्योगों को विकास का आधार मानते हुए उन्हें प्राथमिकता दी है। इनमें इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, झींगा निर्यात, मत्स्य एवं पोल्ट्री उत्पादन, धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन, आभूषण, सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, वस्त्र, चिकित्सा उपकरण एवं औषधि क्षेत्र शामिल हैं।

अमित मित्रा ने बताया कि वर्तमान में राज्य सालाना 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य के चमड़ा उत्पाद और 2.05 करोड़ डॉलर मूल्य के चिकित्सा उपकरण और औषधियों का निर्यात करता है। यह आंकड़े राज्य के निर्यात क्षेत्र की संभावनाओं को दर्शाते हैं।

सम्मेलन की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब 2026 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सम्मेलन न सिर्फ औद्योगिक विकास को गति देगा बल्कि निवेशकों के बीच सकारात्मक संदेश भी पहुंचाएगा। नवान्न को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रहा यह औद्योगीकरण का प्रयास राज्य की आर्थिक बुनियाद को और मजबूत करेगा।

राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत, वित्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा और उद्योग सचिव बंदना यादव भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित मित्रा के साथ मौजूद रहे। सम्मेलन में प्राथमिकता वाले उद्योगों के साथ-साथ अन्य संभावनाशील क्षेत्रों पर भी गहन चर्चा की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top