Uttar Pradesh

भाकियू अराजनीतिक की नई पहल, दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने का चला अभियान

रिफ्लेक्टर लगाते हुए
किसान नेता चौधरी दिगंबर सिंह रिफ्लेक्टर लगाते हुए

बिजनौर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) | भाकियू अराजनैतिक ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नई पहल शुरू की है। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों की बुग्गी और ट्रेक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाएंगे। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने किसानों की बुग्गियों और ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर जिले में अभियान की शुरूआत कर दी है।

ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के ब्लॉक अध्यक्ष रहे अंकित नरवाल की स्मृति में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। किसान नेता दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं ने किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों, कॉमर्शियल वाहनों और बुग्गियों पर अभियान चलाकर मंडावर चौराहे से जमालपुर गांव में रिफ्लेक्टर लगाए। मंगलवार को अभियान की शुरुआत युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने की। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रही। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित कुमार नरवाल तथा उसके साथ ही सौरव राजपूत की एक ट्राली से टकराकर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

दिगम्बर सिंह ने कहा कि किसानों की बुग्गियों और ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। जिले के सभी गांवों में किसान नेता पहुंचकर किसानों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकें। अगर हम जागरुक होंगे तो काफी हद तक सड़क दुर्घटना पर नकेल कसी जा सकती है। अभियान की शुरुआत करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही ने कहा कि इस अभियान को बहुत बड़े स्तर पर चलाया जाएगा और हमारा संकल्प है कि किसी भी किसान का वाहन बिना रिफ्लेक्टर के न छूट जाए। सभी ब्लॉक अध्यक्षों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। कावड़ मार्ग देखते हुए बिजनौर मंडावली मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े हुए खंभे पुलिया सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर पहले चरण में रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। उसके बाद गन्ने का सीजन शुरू होने से पहले हर किसान के वहां पर संगठन के द्वारा रिफ्लेक्टर लगाने का काम पूर्ण किया जाएगा ।

इस दौरान अतुल कुमार बालियान, जितेंद्र प्रधान, गौरव कुमार , शुभम कुमार, प्रासू चौधरी ,कुलबीर सिंह ,नदीम शेख, देवानंद ,कपिल कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top