
फिरोजाबाद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव अमारी निवासी रामलखन पुत्र चंदन सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंगलवार को कहीं जा रहा था। जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र के आटेपुर रोड स्थित नगला डहर के पास पहुंची तभी सड़क किनारे खड़ी एक बिना संकेतक ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि रामलखन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।
सूचना मिलते ही परिजन भी आ गए। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को लापरवाही से सड़क पर खड़ा किया गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर मालिक मौके से ट्रॉली समेत फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना से मृतक रामलखन के घर में कोहराम मचा है।
थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
