CRIME

प्रेमिका की गला रेतकर हत्या करने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

क्या रपति प्रदीप

हरिद्वार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र में सरेराह अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या करने वाले सिरफिरे प्रेमी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के अनुसार सोमवार को डायल 112 पर उक्त घटना की सूचना पुलिस को मिली। सिड़कुल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा लहूलुहान हालात में पड़ी युवती को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक द्वारा युवती को मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी जुटाने पर पता चला कि मृतका का नाम हंसिका यादव है जिससे किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर उसके प्रेमी ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। मृतका के भाई वरुण यादव के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की और आज पुलिस टीम ने हत्यारोपित प्रेमी को दबोच लिया।

गिरफ्तार हत्यारोपित प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में “एंड्स लाइट” कंपनी में काम करता था। वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ोस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ में लिव-इन में रहने लगी थी, जिसको प्रदीप ने सिडकुल में ही एक कंपनी में नौकरी पर लगाया था।एक साल पहले मृतका का भाई वरुण यादव भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा।

करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा।

पुलिस की शुरुआती जांच और सूत्रों के मुताबिक, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल के कारण प्रदीप हंसिका से नाराज हो गया और उसने उसको सोमवार को नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने बुलाया। आरोपी मिलने जाने से पहले रोशनाबाद से दुकान से चाकू लेकर गया और बातचीत के बाद हंसिका के साथ रहने से इनकार करने पर गुस्साए प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया व मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top