Uttar Pradesh

महाकुम्भ ड्यूटी के लिए 24,071 कर्मियों के खातों में भेजी गई ₹24.71 करोड़ की राशि

लखनऊ, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ 2025 में अपनी सेवाएं देने वाले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों को ₹10,000 बोनस की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के तहत लागू किया गया। इस योजना के अंतर्गत कुल 24,71,00,000 रुपये (चौबीस करोड़ इकहत्तर लाख) की राशि 11,786 चालकों और 12,285 परिचालकों सहित कुल 24,071 कर्मचारियों को उनके खातों में भेजी गई।

परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा, यह बोनस न केवल कर्मियों के लिए प्रोत्साहन है, बल्कि आने वाले समय में और बेहतर सेवा के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगा। परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि महाकुम्भ-2025 में राज्य के सभी 19 क्षेत्रों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया।

66 करोड़ श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे निगम कर्मी

दयाशंकर सिंह ने कहा कि 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने इस महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान, परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों ने लगन, ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुविधाजनक रूप से पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इतने विशाल आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।

इन क्षेत्रों के कर्मचारियों को मिला लाभ

आगरा 1385

गाजियाबाद 1469

मेरठ 1413

सहारनपुर 994

अलीगढ़ 1284

मुरादाबाद 1358

बरेली 1149

हरदोई 1803

इटावा 1235

कानपुर 1387

झांसी 574

लखनऊ 2162

अयोध्या 725

प्रयागराज 1522

आजमगढ़ 1163

गोरखपुर 1424

वाराणसी 1116

चित्रकूट 927

देवीपाटन मंडल 981

(Udaipur Kiran) / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय

Most Popular

To Top