
कठुआ 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । संत कबीर दास जी के 627वें प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर श्री सत्गुरु कबीर सभा बुद्धि द्वारा एक भव्य एवं आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव जसरोटिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक जसरोटिया ने सत्संग सभा में उपस्थित होकर सद्गुरु की वाणी का श्रवण किया और इसे एक अद्भुत शांति व ऊर्जा का अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब की वाणी आज भी समाज को सत्य, समरसता और मानवता का मार्ग दिखा रही है। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत, एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। भजन, सत्संग और प्रवचनों के माध्यम से संत कबीर जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
