Madhya Pradesh

जबलपुर : दुकान में देर रात भड़की आग, 35 लाख का नुकसान

दुकान में देर रात भड़की आग,35 लाख का नुकसान

जबलपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पारिजात बिल्डिंग के सामने ग्लो साइन बोर्ड की दुकान एमजेड फेविकेटर्स-क्लासिक ग्राफिक्स में रात करीब 2:30 बजे आग लग गई। दुकान से निकलीं लपटों को देखने के बाद पड़ोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी इसके साथ ही दुकान की शटर में लिखे दुकान मालिक अब्दुल खयूम को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। बारिश के बीच धधकती आग और धुआं के साथ आग की लपटों से क्षेत्र में कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों ने फायर अमले को कॉल किया। 10 मिनिट में मौके पर पहुंची 3 दमकल गाड़ियों के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। दुकान संचालक अब्दुल का कहना था कि दुकान मे ऐसा कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं था, जिससे आग लग सके। बिजली से संबंधित किसी बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग में दुकान के अंदर रखी हाईटेक मशीनें, प्लास्टिक बोर्ड सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है। आग में करीब 35 से 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच पर लिया है

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top