
कठुआ 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बरवाल मोड़ के समीप कश्मीर से दिल्ली की ओर जा रही एक कार नंबर डीएल1जैडडी-3113 को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से कार में सवार आठ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कार चालक ने बताया कि यात्रियों को लेकर दिल्ली से कश्मीर गया हुआ था और कश्मीर से वापस दिल्ली की ओर लौट रहा था। तभी अचानक जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बरवाल मोड़ के समीप तड़के सुबह साढे तीन बजे कार की हैड लाइट से धुअंा निकलने लगा। जिसके बाद गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ा किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तभी देखते ही देखते आग ने चारों तरफ से कार को घेर लिया। जिसके बाद फायर सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं आसपास खड़े लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी ने बताया कि कार में सीएनजी फिट था, गाड़ी में छोटा सिलेंडर भी रखा हुआ था जिससे आग तेजी से फैल गई। चालक के अनुसार कार में तीन कपल सवार थे और दो छोटे बच्चे भी थे जोकि कश्मीर घूमने गए हुए थे और वापस दिल्ली की ओर जा रहे थे। जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं आसपास के स्थानीय लोगों और अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आपस में पैसे इकट्ठे कर पीड़ितों की मदद की, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
